मलप्पुरम (केरल), (वेब वार्ता)। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा संसदीय दल के नेता डेरेक ओ’ ब्रायन और लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ (आईयूएमएल) के प्रमुख पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल से शनिवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की।
केरल के दो दिवसीय दौरे पर आए तृणमूल नेताओं के साथ पूर्व विधायक पी वी अनवर भी थे जो विधायक पद से इस्तीफा देने और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से नाता तोड़ने के बाद अब पार्टी के संयोजक हैं। थंगल ने उनके जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह एक ‘‘दोस्ताना मुलाकात’’ थी और इसमें कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।
आईयूएमएल प्रमुख ने कहा, ‘‘वे पहले से ही ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन का हिस्सा हैं। चुनाव आने के बीच गठबंधन को मजबूत करना महत्वपूर्ण होगा। हम इस मामले पर यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) में चर्चा करेंगे और फिर आगे के कदम तय करेंगे।’’
अनवर द्वारा फेसबुक पर साझा किए गए ‘पोस्ट’ के अनुसार, ओ’ब्रायन और मोइत्रा शुक्रवार देर रात कालीकट हवाई अड्डे पर पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार, तृणमूल नेताओं के मलप्पुरम के मंजेरी जाने की संभावना है, जहां वे पार्टी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और राज्य में मानव-पशु संघर्ष के बढ़ते मामलों सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
निर्दलीय विधायक अनवर पहले वामपंथियों का समर्थन करते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ सार्वजनिक टकराव के बाद एलडीएफ छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जिसके कारण नीलांबुर में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया।
अनवर ने घोषणा की है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने यूडीएफ को अपना समर्थन दिया है।