Wednesday, December 24, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने लंबित अपराजिता विधेयक को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उनसे अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, 2024 की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया, जिसे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने छह सितंबर को उन्हें भेजा था।

प्रतिनिधि मंडल में क्रमशः राज्यसभा और लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन एवं सुदीप बंद्योपाध्याय के अलावा सांसद डोला सेन, प्रतिमा मंडल और पार्टी की अन्य महिला सांसद शामिल थीं। टीएमसी नेताओं ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का ध्यान लंबित विधेयक की ओर आकर्षित किया।

तीन सितंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सर्वसम्मति से विधेयक पारित किया, जिसमें बलात्कार के ऐसे दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है, जिनके कृत्यों के परिणामस्वरूप पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वह अचेत अवस्था में चली जाती है।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए टीएमसी नेताओं ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगों के बारे में राष्ट्रपति को अवगत करवा दिया है।

राष्ट्रपति के जवाब के बारे में पूछे जाने पर बंद्योपाध्याय ने कहा कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की बात को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर गौर करेंगी।

मंडल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह विधेयक पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया था और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए सुरक्षित रख लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह विधेयक माननीय राष्ट्रपति की स्वीकृति का इंतजार कर रहा है। हमने राष्ट्रपति से इस विधेयक के संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।’’

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles