Saturday, December 13, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई शुरू

बेंगलुरु, (वेब वार्ता)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की बैठक शुक्रवार को शुरू हो गई।

संघ प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत ने इस बैठक का उद्घाटन किया जबकि सरकार्यवाह कार्यवाही का संचालन किया। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 21-23 मार्च तक होगी। बैठक में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सभी सह-सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव), अन्य पदाधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य शामिल हैं।

इस बैठक में कुल 1500 कार्यकर्ता शामिल हुए हैं, जिनमें मुख्य रूप से प्रांत और क्षेत्र स्तर के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं। आरएसएस से जुड़े संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव और संगठन मंत्री भी मौजूद हैं। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी शामिल थे।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इस बैठक के बारे में बताया कि संघ व्यवस्था में, इस बैठक (बैठक) को सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था माना जाता है, और यह हर साल आयोजित की जाती है। बैठक बेंगलुरु के पास चन्ननहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र के परिसर में आयोजित की जा रही है। बैठक में संघ के पिछले वर्ष (2024-25) की वार्षिक रिपोर्ट (कार्यवृत्त) पर चर्चा की जाएगी। आलोचनात्मक विश्लेषण के अलावा विशेष पहलों पर रिपोर्टिंग भी की जाएगी।

डाॅ. आंबेकर ने कहा कि इस वर्ष विजयादशमी को संघ के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस कारण विजयादशमी 2025 से 2026 तक संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। शताब्दी वर्ष की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ बैठक में आगामी वर्ष के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों और अभियानों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। राष्ट्रीय मुद्दों पर दो प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles