नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने गाजा में इजराइल के ताजा हमले को लेकर बुधवार को दावा किया कि निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या से पता चलता है कि इजराइली सरकार को मानवता से कोई मतलब नहीं है।
इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र पर हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए।
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इज़राइली सरकार द्वारा 130 बच्चों सहित 400 से अधिक निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या किए जाने से पता चलता है कि उसके लिए मानवता का कोई मतलब नहीं है। उसके कदम अंतर्निहित कमजोरी और सच्चाई का सामना करने में असमर्थता को दर्शाते हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘चाहे पश्चिमी शक्तियां फलस्तीनी लोगों के नरसंहार में उनकी मिलीभगत को स्वीकार करें या नहीं, दुनिया के सभी नागरिक जिनके पास विवेक है (कई इजराइलियों सहित), इसे देख रहे हैं। इज़राइली सरकार जितना अधिक आपराधिक ढंग से कार्य करती है, उतना ही अधिक वे स्वयं के बारे में यह प्रकट करते हैं कि वे वास्तव में कायर हैं।’’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘दूसरी ओर, फ़लस्तीनी लोगों की बहादुरी कायम है। उन्होंने अकल्पनीय पीड़ा सहन की है फिर भी उनकी आत्मा अटूट बनी हुई है। सत्यमेव जयते।’’
The cold blooded murder of over 400 innocent civilians including 130 children by the Israeli government, shows that humanity means nothing to them.
Their actions reflect an inherent weakness and inability to face their own truth.
Whether western powers choose to recognise…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 19, 2025