नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आम आदमी पार्टी (आप) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को दुखद करार देते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही उत्तर प्रदेश सरकार को है।
आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा ‘महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे उत्तर प्रदेश सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम हैं।’
उन्होंने कहा ‘रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुँचाएँ।’
बदइंतज़ामी के कारण भगदड़ में हुई कई लोगों की मौत : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बदइंतज़ामी के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई।
श्री सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा ‘क्या हमारी ज़िंदगी की कोई अहमियत नही, दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बदइंतज़ामी के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के लिए कोई तो ज़िम्मेदार होगा।’
उन्होंने कहा ‘महाकुंभ में मरिये तो कहा जाता है ‘मोक्ष मिल गया। अब सरकार कहेगी ‘किसने कहा था स्टेशन आने को’ इंसान बचे या मरे सरकार की छवि बची रहनी चाहिए।’
उल्लेखनीय है कि आज रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए।
क्या हमारी ज़िंदगी की कोई अहमियत नही?
दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बदइन्तज़ामी के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई।
इन मौतों के लिए कोई तो ज़िम्मेदार होगा?
महाकुंभ में मरिये तो कहा जाता है “मोक्ष मिल गया”
अब सरकार कहेगी “किसने कहा था स्टेशन आने को?”
इंसान बचे या मरे सरकार की छवि… https://t.co/Rr0NHuKfDb— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 15, 2025