Sunday, March 16, 2025
Homeराष्ट्रीयदेश को ‘जीएसटी 2.0’ की जरूरत: कांग्रेस

देश को ‘जीएसटी 2.0’ की जरूरत: कांग्रेस

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कांग्रेस ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की अलग-अलग दरों को लेकर शनिवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पॉपकॉर्न के बाद अब ‘डोनट’ पर जीएसटी का असर हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि देश को अब जीएसटी 2.0 (जीएसटी के नए संस्करण) की जरूरत है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि सिंगापुर की डोनट चेन ‘मैड ओवर डोनट्स’ को कथित तौर पर अपने व्यवसाय को गलत वर्गीकृत करने और 5 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करने के लिए 100 करोड़ रुपये के कर नोटिस मिला है।

डोनट, आटे से बना मीठा और रिंग के आकार का स्नैक्स होता है। इसे आमतौर पर चॉकलेट, आइसिंग, पाउडर चीनी या फल से सजाया जाता है। डोनट कई देशों में लोकप्रिय है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट पर भी जीएसटी का असर पड़ रहा है। ‘मैड ओवर डोनट्स’ को 100 करोड़ रुपये के कर के नोटिस का सामना करना पड़ रहा है। डोनट के लिए मशहूर इस ब्रांड को अपने व्यवसाय का गलत वर्गीकरण करने और डोनट पर पांच प्रतिशत जीएसटी (इसे रेस्टोरेंट सर्विस सेवा बताकर) चुकाने का आरोप है, जबकि बेकरी उत्पादों पर 18 प्रतिशत का कर होता है।’’

उन्होंने कहा कि यह मामला अब बंबई उच्च न्यायालय पहुंच चुका है। रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) की हकीकत यही है। उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से जीएसटी 2.0 की जरूरत और भी ज्यादा हो गई है।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments