श्रीनगर, (वेब वार्ता)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत लश्कर-ए-तैयबा के तीन शीर्ष आतंकवादियों को श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में मार गिराया है। यह मुठभेड़ हरवान इलाके में स्थित दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हुई, जहां आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने कार्रवाई की।
भारतीय सेना की चिनार कोर द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि यह ऑपरेशन एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा था, जो विशेष खुफिया जानकारी पर आधारित था। सेना ने इलाके की पूरी घेराबंदी कर, घातक और सटीक कार्रवाई में आतंकियों को ढेर कर दिया।
पहलगाम नरसंहार का मास्टरमाइंड मारा गया
सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में एक का नाम हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान था, जिसे पहलगाम नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना की विशेष इकाई का पूर्व सैनिक था और लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में आतंक की साजिशें रच रहा था।
ऑपरेशन अब भी जारी
हालांकि यह मुठभेड़ बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है, लेकिन सुरक्षाबलों को आशंका है कि कुछ और आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं। इसी वजह से ऑपरेशन महादेव अब भी जारी है और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
सेना की आक्रामक नीति
इस ऑपरेशन को भारत की नई आक्रामक आतंक-रोधी नीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जा रही है। सेना और खुफिया एजेंसियां ड्रोन सर्विलांस, नाइट विजन, सैटेलाइट इमेजिंग और विशेष बलों की मदद से आतंक के नेटवर्क को समाप्त करने की दिशा में लगातार सक्रिय हैं।