Tuesday, December 2, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

संभल हिंसा मामले में नोटिस पर सपा सांसद बर्क़ का बयान….आरोप निराधार, बेंगलुरु में था हिंसा के दौरान

संभल, (वेब वार्ता)। यूपी एसआईटी की टीम ने मंगलवार रात समाजवादी पार्टी के सांसद ज़ियाउर रहमान बर्क़ के घर पर अदालत का नोटिस सौंपा है। एसआईटी ने यह नोटिस पिछले साल नवंबर में हुई संभल हिंसा के संबंध में पूछताछ के लिए जारी किया है। इस पर सांसद बर्क ने बयान जारी कर कहा कि आरोप निराधार हैं और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

सांसद बर्क़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, कि जिस समय यह घटना घटी, तब मैं बेंगलुरु में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ की बैठक में था। अगर मेरा इरादा झगड़ा कराने का होता, तो हिंसा तब होती जब मैं मौजूद था। इसी के साथ ही बर्क ने दावा किया, कि 22 नवंबर को जुमे की नमाज़ के दौरान भी समुदाय ने संयम रखा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

मौके पर होता तो माहौल शांत करने संवाद करता

बर्क़ ने प्रशासन पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा, कि मेरे रहते ऐसा नहीं होता, क्योंकि मैं दोनों ही पक्षों से संवाद कर माहौल को शांत रखता। सांसद बर्क ने बताया कि उन्हें बीएनएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस मिला है और वे 8 अप्रैल को जांच में सहयोग के लिए हाज़िर होंगे। उन्होंने कहा, मैं इस देश का नागरिक भी हूं और सांसद भी, इसलिए हाईकोर्ट के आदेश का पालन करूंगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles