Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ व्यवहार निंदनीय: सांसद सतपाल ब्रह्मचारी

सोनीपत, राजेश आहूजा | वेब वार्ता

कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके अनुयायियों के साथ किए गए व्यवहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक और धार्मिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रशासनिक रवैये पर कांग्रेस का कड़ा विरोध

सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित कार्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि प्रशासन और सरकार द्वारा शंकराचार्य और उनके अनुयायियों के साथ किया गया व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार स्वयं को संत-हितैषी बताती है, तो दोषियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई करनी होगी, अन्यथा यह केवल दिखावा साबित होगा।

जनसुनवाई में जनता की समस्याओं पर त्वरित निर्देश

जनसुनवाई के दौरान सांसद ने आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के साथ कभी खिलवाड़ नहीं होने देगी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।

राहुल गांधी जनता की आवाज बनकर उठा रहे मुद्दे

सांसद ने कहा कि राहुल गांधी आज एक जननायक के रूप में जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहे हैं और सरकार को जवाबदेह बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा अधिनियम को बचाने और मजदूरों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देशभर में आंदोलन कर रही है।

मनरेगा में बदलाव पर भाजपा सरकार पर हमला

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा एडवोकेट ने कहा कि मनरेगा में बदलाव कर भाजपा सरकार ने खुद को मजदूर विरोधी साबित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नई योजना के नामकरण के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। साथ ही सवाल उठाया कि जो सरकार पहले 100 दिन का रोजगार नहीं दे पाई, वह अब 125 दिन का रोजगार कैसे देगी।

केंद्र-राज्य फंडिंग में कटौती पर सवाल

राकेश सौदा ने कहा कि पहले मनरेगा में 90 प्रतिशत फंड केंद्र सरकार देती थी, जिसे नई व्यवस्था में घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसे में जो राज्य पहले 10 प्रतिशत हिस्सा नहीं दे पाते थे, वे अब 40 प्रतिशत हिस्सा कैसे देंगे। उन्होंने सरकार से इन सवालों का जवाब देने की मांग की।

  • शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ व्यवहार की निंदा
  • दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
  • मनरेगा में बदलाव को मजदूर विरोधी बताया
  • जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा एडवोकेट, जिला पार्षद संजय बड़वासनी, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर, जयंकवार खत्री, जयवीर नैन, जिला सचिव रविन्द्र मलिक, के.सी. बन्ना, देवेन्द्र बूरा, मोहित शर्मा, पवन मेहरा, संदीप डांगी, सोनिया शर्मा, कृष्णा चावला एवं कृष्णा बुमरा सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज मेला प्रशासन के नोटिस का दिया कानूनी जवाब, सुप्रीम कोर्ट तक जाने की चेतावनी

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles