नई दिल्ली, अजय कुमार | वेब वार्ता
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) छात्रसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन के विस्तार, छात्रसंघ चुनावों की बहाली और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव बालियान ने दिए दिशा-निर्देश
बैठक की अध्यक्षता रालोद छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव बालियान ने की। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रसंघ चुनावों की महत्ता और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि एक माह के भीतर लंबित कार्यकारिणी का गठन पूरा किया जाए और आगामी डूसू चुनाव के लिए पूरी तैयारी से जुटा जाए।
डॉ. बालियान ने कहा कि रालोद छात्रसभा देशभर के विद्यार्थियों की आवाज़ है और छात्रहितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर आंदोलन तेज़ किया जाएगा।
“चौधरी चरण सिंह के विचारों को छात्रों तक पहुंचाना लक्ष्य”
उत्तर प्रदेश छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की रीति-नीति और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के विचारों को देशभर के युवाओं और छात्रों तक पहुंचाना संगठन का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि छात्रसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता “छात्र हितों की लड़ाई” को मजबूत करने के लिए समर्पित है।
राजस्थान और यूपी के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में राजस्थान छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश बेनीवाल, हस्तिनापुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरभ सिंह, रूहालखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष अभिजीत चहल सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अलावा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता आदित्य पवार, प्रियव्रत राणा, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नेता उवैश चित्रांश और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से नितिन राठी, उत्तम चौधरी, सचिन चौधरी भी बैठक में मौजूद रहे।
युवाओं के बीच संगठन सशक्त करने का आह्वान
बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि छात्रसभा को देश के हर राज्य और विश्वविद्यालय तक पहुंचाया जाएगा। संगठन युवाओं को राजनीतिक जागरूकता, शिक्षा सुधार और छात्र अधिकारों की सुरक्षा के लिए मंच प्रदान करेगा।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि छात्रसभा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी उपस्थिति मजबूत करेगी ताकि युवाओं की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके।
👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: दिल्ली में Blinkit की 6-मिनट एंबुलेंस सेवा ने बचाई बुज़ुर्ग महिला की जान, सोशल मीडिया पर छाई मानवीय मिसाल




