Sunday, January 25, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सेवा और समर्पण का सम्मान: आरजी कर केस की जांच करने वाले अफसर को राष्ट्रपति पदक

नई दिल्ली | वेब वार्ता

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी. चंद्रशेखर को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 77वें गणतंत्र दिवस से ठीक पहले प्रदान किया गया।

31 CBI अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति सम्मान

सरकार द्वारा रविवार को जारी सूची के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कुल 31 अधिकारियों को विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें गुजरात कैडर के 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी वी. चंद्रशेखर का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।

आरजी कर केस की जांच का किया था नेतृत्व

वी. चंद्रशेखर ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य अपराध की जांच का नेतृत्व किया था। उनकी निगरानी में चार्जशीट दाखिल की गई और महज कुछ महीनों के भीतर मुख्य आरोपी को दोषी ठहराया गया। इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया गया।

इन छह अधिकारियों को मिला विशिष्ट सेवा पदक

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों में वी. चंद्रशेखर के अलावा पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश शर्मा, सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यति, सहायक सब-इंस्पेक्टर चमन लाल और हेड कांस्टेबल रामू गोल्ला शामिल हैं।

25 अधिकारियों को मिला सराहनीय सेवा पदक

इसके अलावा एजेंसी के 25 अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी शामिल हैं, जो वर्तमान में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात हैं।

इस सूची में उनके बैचमेट सदानंद शंकरराव डेट का नाम भी है, जिन्होंने डीआईजी के रूप में एजेंसी से विदा लेकर अपने कैडर में इंस्पेक्टर जनरल के रूप में कार्यभार संभाला है।

इन अधिकारियों को भी मिला सम्मान

सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में डिप्टी लीगल एडवाइजर मनमोहन शर्मा, अतिरिक्त एसपी बैद्यनाथ सामल, कैलाश साहू, डिप्टी एसपी रूबी चौधरी, मनीष कुमार उपाध्याय, अनमोल सचान, निशु कुशवाहा, अरिजीत सिन्हा, शरद सुरेश भंवर, ताहिर अब्बास पी और धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं।

इसके अलावा इंस्पेक्टर धर्मेंद्र, प्रोग्रामर दीप्ति वशिष्ठ, एएसआई विनोद कुमार, ऑफिसर सुपरिटेंडेंट नारिकोटे नंदिनी, हेड कांस्टेबल नेत्रम चौरसिया, पूरन मल गुर्जर, भोला रॉय, बाबू वर्गीस, विक्रम सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार, वाइखोम राजेश सिंह और रूपेंद्र कुमार को भी इस सूची में शामिल किया गया है।

📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: 🤖 सरकारी स्कूलों में AI टीचर! ChatGPT से पढ़ाई पर छिड़ी बड़ी बहस, बदल जाएगी शिक्षा की तस्वीर?

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles