Thursday, August 7, 2025
Homeराष्ट्रीयसदन आप चला रहे हैं या अमित शाह? मल्लिकार्जुन खरगे के सवाल...

सदन आप चला रहे हैं या अमित शाह? मल्लिकार्जुन खरगे के सवाल से मचा सियासी बवाल

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। राज्यसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ जब नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपसभापति से तीखा सवाल करते हुए पूछा, “सदन आप चला रहे हैं या गृहमंत्री अमित शाह?” इस बयान के बाद सदन में तीखी नारेबाजी शुरू हो गई और माहौल गरमा गया।

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सदन की कार्यवाही संचालित कर रहे हैं। खरगे ने सीधे तौर पर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है और संसदीय मर्यादाएं टूट रही हैं।

🧾 क्या कहा खरगे ने?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खरगे ने कहा,

“हमारे पुराने नेताओं ने माना है कि व्यवधान डालना भी लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन आज मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि सदन कौन चला रहा है? आप या गृहमंत्री अमित शाह?”

इस पर उपसभापति ने कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा,

“यह एकदम गलत आरोप है।”


🚫 कार्यवाही स्थगित, विपक्ष का विरोध जारी

विपक्षी दलों ने एसआईआर (SIR) को वापस लेने की मांग को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

उपसभापति ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत 34 कार्यस्थगन प्रस्ताव मिले, लेकिन वे नियमों के अनुसार नहीं पाए गए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नेता विपक्ष द्वारा भेजा गया पत्र मीडिया में लीक करना संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन है।


🛑 “मार्शल की तैनाती पर आपत्ति नहीं बनती”

खरगे द्वारा CISF जवानों की तैनाती पर आपत्ति जताए जाने को लेकर उपसभापति ने स्पष्ट किया कि

“आसन के निकट केवल मार्शल ही तैनात होते हैं और यह परंपरा वर्षों पुरानी है।”

उन्होंने विपक्ष को अपने व्यवहार पर आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी और कहा कि बार-बार नियमों का उल्लंघन लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments