नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सुनियोजित धांधली की गई और “चुनाव चुराया गया”।
राहुल गांधी ने कहा, “हमने महाराष्ट्र में चुनाव नहीं हारा, वह चुनाव हमसे चुराया गया। हमने बार-बार चुनाव आयोग से EVM से जुड़ा डेटा मांगा, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई। आखिर चुनाव आयोग को यह डेटा देने में क्या समस्या है?”
🔍 राहुल ने उठाए गंभीर सवाल
राहुल गांधी का कहना है कि चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर अब गंभीर संदेह खड़ा हो चुका है। उन्होंने पूछा कि यदि सब कुछ सही और निष्पक्ष है तो फिर EVM से जुड़ा इलेक्ट्रॉनिक डेटा सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि ECI (चुनाव आयोग) सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
📊 प्रेजेंटेशन के माध्यम से रखे तथाकथित सबूत
राहुल गांधी ने एक ग्राफिकल प्रेजेंटेशन के जरिए यह भी दिखाने की कोशिश की कि महाराष्ट्र में कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत और वोटों की गिनती में असंगति रही। उनका दावा था कि कई सीटों पर EVM और VVPAT मिलान में गड़बड़ी पाई गई, लेकिन चुनाव आयोग ने न तो इस पर स्पष्टीकरण दिया और न ही विपक्ष की शिकायतों को गंभीरता से लिया।
🗣️ “लोकतंत्र का मज़ाक बन रहा है”
राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि यदि चुनाव प्रक्रिया पर लोगों का विश्वास उठ गया, तो लोकतंत्र की आत्मा ही मर जाएगी। उन्होंने कहा,
“यदि वोट डालने वाला नागरिक यह समझे कि उसका वोट मायने नहीं रखता, तो यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यही भाजपा चाहती है।”
🧾 चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल
कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने बार-बार पत्र लिखकर चुनाव आयोग से EVM ट्रांजैक्शन लॉग, बूथवार डाटा, और मतदान के वास्तविक टाइम-स्टैम्प मांगे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। राहुल गांधी ने पूछा – “जब अमेरिका और यूरोप में चुनाव प्रणाली पारदर्शी हो सकती है, तो भारत में क्यों नहीं?”
🔥 राजनीतिक गलियारों में गरमाई बहस
राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने राहुल के आरोपों को “बौखलाहट भरी राजनीति” बताया है और कहा कि कांग्रेस को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए।
LIVE: Press Conference – #VoteChori | Indira Bhawan, New Delhi https://t.co/BlZwacZpto
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2025