-राष्ट्रपति ने बांध निर्माण की जद्दोजहद और तकनीकी बारीकियां जानीं
राजपीपला/अहमदाबाद, (वेब वार्ता)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार काे नर्मदा जिले के एकतानगर स्थित सरदार सरोवर बांध और जंगल सफारी पार्क का दौरा किया। उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और राज्य प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी माैजूद रहे। राष्ट्रपति ने सरदार सरोवर बांध की भव्यता देखी, जो विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वतमाला की प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थित इंजीनियरिंग कौशल का एक शानदार उदाहरण है। राष्ट्रपति को बांध के निर्माण के पीछे के संघर्ष और विशाल मात्रा में जल भंडारण, नहर नेटवर्क और संग्रहित जल के लाभों के बारे में अवतग कराया गया। सरदार सरोवर नर्मदा निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश पुरी ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को बताया कि यह बांध गुजरात और आसपास के राज्यों तथा वहां के नागरिकों को क्या लाभ पहुंचा रहा है। राष्ट्रपति ने जंगल सफारी पार्क में जगुआर, एशियाई शेर, बंगाल टाइगर, तेंदुए के साथ-साथ पक्षीशाला में देश-दुनिया के विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को करीब से देखा। पार्क के शिक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा ने जंगल सफारी पार्क के बारे में जानकारी दी।