Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मेरठ में कांवड़ सेवा शिविर में पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, जांच जारी

मेरठ, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गंगनहर पुल पर कांवड़ सेवा शिविर में पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी के मामले की जांच जारी है हालांकि इसका कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने इस मामले को लेकर चौकी पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।

एक अधिकारी ने दावा किया कि ऐसा कुछ सामने नहीं आया, जिससे कुछ आपत्तिजनक लगे लेकिन मामले की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, शनिवार देर शाम सेवा शिविर में पहुंचीं महिलाओं के साथ एक सिपाही और पीएसी के दो जवानों ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन तीनों पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया और मोबाइल से वीडियो भी बनाई तथा विरोध करने पर उनके साथ कथित रूप से गाली-गलौज भी की। सेवा शिविर में मौजूद स्वयंसेवकों ने तत्काल तीनों पुलिसकर्मियों को पकड़कर निकटवर्ती पुलिस चौकी को सौंप दिया। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने बिना विधिक कार्रवाई के तीनों को वहां से जाने दिया, जिससे गुस्साएं लोगों ने चौकी परिसर में धरना दिया और दोषियों के निलंबन की मांग की।

पुलिस के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

इस बीच, मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई गई, जिसमें कोई स्पष्ट आपत्तिजनक चीज सामने नहीं आई बावजूद इसके, मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles