नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को नेशनल स्पेस डे की शुभकामनाएं दीं और भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने युवाओं को ‘एस्ट्रोनॉट पुल’ से जुड़ने का आमंत्रण दिया, जो भारत के अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
पीएम मोदी का संदेश:
प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा,
Greetings on National Space Day! India’s journey in space reflects our determination, innovation and the brilliance of our scientists pushing boundaries. https://t.co/2XPktf49Ao
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2025
“इसरो और स्पेस सेक्टर के सभी वैज्ञानिक, इंजीनियर और देशवासियों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस बार की थीम है ‘आर्यभट्ट से गगनयान तक’, जो भारत के अतीत के आत्मविश्वास और भविष्य के संकल्प को दर्शाती है।”
उन्होंने कहा कि नेशनल स्पेस डे अब युवाओं के लिए प्रेरणा का अवसर बन गया है।
भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियां और योजनाएं
भारत ने हाल ही में इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IOAA) की मेजबानी की, जिसमें 60 से अधिक देशों के 300 युवा शामिल हुए।
भारतीय छात्रों ने इस प्रतियोगिता में मेडल जीते, जो भारत की उभरती वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है।
इसरो ने युवाओं में रुचि बढ़ाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष हैकथॉन और रोबोटिक्स चैलेंज जैसी पहल शुरू की हैं।
भारत का स्पेस सेक्टर – नई ऊंचाइयों पर
दो साल पहले भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना।
भारत डॉकिंग और अनडॉकिंग क्षमता रखने वाला दुनिया का चौथा देश भी है।
एस्ट्रोनॉट पुल की घोषणा
पीएम मोदी ने बताया कि भारत अब एक “अंतरिक्ष यात्री पूल” (Astronaut Pool) तैयार कर रहा है। उन्होंने युवाओं से इस पूल का हिस्सा बनने और देश की आकांक्षाओं को नई उड़ान देने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात का जिक्र किया और कहा,
“जब उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर तिरंगा दिखाया, उस पल को शब्दों में बयान करना मुश्किल है।”