-प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए 184 नए फ्लैटों का उद्घाटन, ‘कोसी’ नाम को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, किरेन रिजिजू समेत कई मंत्री और सांसद मौजूद थे।
‘कोसी’ नाम को लेकर तंज
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा, “चार टावरों के नाम कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली हैं, जो भारत की चार महान नदियों के नाम पर हैं, लेकिन कुछ लोगों को ‘कोसी’ नाम में भी बिहार चुनाव दिखाई देगा।” उनका यह बयान स्पष्ट रूप से विपक्ष पर निशाना था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे नदी के रूप में नहीं, बल्कि चुनावी चश्मे से देखेंगे।
बिहार चुनाव पर अप्रत्यक्ष वार
इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विपक्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का विरोध कर रहा है और सरकार पर चुनाव आयोग के जरिए वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का आरोप लगा रहा है। सरकार ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
सांसदों की सुविधा के लिए आधुनिक फ्लैट
प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रत्येक फ्लैट में लगभग 5,000 वर्ग फुट का कारपेट एरिया है। परिसर में सांसदों के आवास, कार्यालय, कर्मचारियों के लिए आवास और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी इमारतें भूकंपरोधी हैं और दिव्यांगजनों के अनुकूल डिज़ाइन पर बनी हैं।
उन्होंने कहा, “2014 तक कोई नया सांसद आवास नहीं बनाया गया था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे अभियान के रूप में लिया और अब तक लगभग 350 नए सांसद आवास बनवाए हैं।”
श्रमजीवियों से मुलाकात और पौधारोपण
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने परिसर में सिंदूर का पौधा लगाया और निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने सांसदों से आवास और परिसर को हमेशा साफ-सुथरा रखने का आग्रह भी किया।