नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में रहेंगे। पीएम मोदी 25 और 26 अगस्त को 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।
पीएम मोदी ने कहा:
“आज, 25 अगस्त और कल, 26 अगस्त को मैं गुजरात में रहूंगा। 5400 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण या शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, ऊर्जा और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं।”
Today, 25th August and tomorrow, 26th August, I will be in Gujarat. Development works worth over Rs. 5400 crore will be launched or their foundation stones will be laid. The projects cover sectors like roads, railways, energy and urban infrastructure.https://t.co/fZJ5NhXouF
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2025
पहले दिन की मुख्य गतिविधियाँ (25 अगस्त)
25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे, पीएम मोदी अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दूसरे दिन की मुख्य गतिविधियाँ (26 अगस्त)
26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे, पीएम मोदी अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
रेलवे और सड़क परियोजनाएँ
प्रधानमंत्री 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें शामिल हैं:
महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन (65 किमी) का दोहरीकरण (530 करोड़ रुपये से अधिक)
कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन (37 किमी) (860 करोड़ रुपये से अधिक)
बेचराजी-रानुज रेल लाइन (40 किमी) का गेज परिवर्तन
इन परियोजनाओं से क्षेत्र में सुगम, सुरक्षित और अधिक निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। यात्रियों, पर्यटकों और व्यवसायों के लिए यात्रा आसान होगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा से राज्य के औद्योगिक केंद्रों में संपर्क बढ़ेगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
सड़क और औद्योगिक विकास
पीएम मोदी वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन वाले वाहन अंडरपास और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
इन पहलों से क्षेत्र में औद्योगिक विकास, परिवहन दक्षता में सुधार और आर्थिक अवसरों में वृद्धि होगी।