नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य को 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। ये परियोजनाएं शहरी विकास, सड़क, रेलवे और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
खोडलधाम मैदान से होगी शुरुआत
25 अगस्त को शाम करीब 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में प्रधानमंत्री मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास को एक नई दिशा देने वाला साबित होगा।
‘ई-विटारा’ को हरी झंडी, भारत की EV इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री मोदी, सुजुकी के पहले ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) “ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वाहन अहमदाबाद के हंसलपुर प्लांट से निर्मित होगा और 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। यह कदम भारत के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन की सफलता और ग्रीन मोबिलिटी के लक्ष्य को मजबूती देगा।
हाइब्रिड बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम
26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे, पीएम मोदी टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर है।
रेलवे सेक्टर में 1,400 करोड़ की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा में 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में शामिल हैं:
महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण (65 किमी, लागत: 530 करोड़ रुपए)
कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन (37 किमी, लागत: 860 करोड़ रुपए)
बेचराजी-रानुज रेल लाइन (40 किमी)
इसके साथ ही पीएम मोदी कटोसन रोड और साबरमती के बीच यात्री ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह कदम गुजरात में रेलवे कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत करेगा।
सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर 6 लेन वाले वाहन अंडरपास और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे।
ऊर्जा क्षेत्र में बड़े सुधार
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) के तहत अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,000 करोड़ रुपए से अधिक है। इनसे प्रतिकूल मौसम में बिजली कटौती और रुकावटों में कमी आएगी।
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
पीएम मोदी का यह दौरा न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए विकास की नई राहें खोलेगा। मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और हरित ऊर्जा जैसे बड़े विज़न को धरातल पर उतारने के लिए ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।