Sunday, January 18, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

PM मोदी 17–18 जनवरी को असम दौरे पर, डिब्रूगढ़–लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली, अजय कुमार | वेब वार्ता

अमृत भारत एक्सप्रेस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17–18 जनवरी 2026 को असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य को संस्कृति, रेल और सड़क अवसंरचना से जुड़ी कई बड़ी सौगातें देंगे। दौरे की सबसे अहम उपलब्धि डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ होगा, जिससे पूर्वोत्तर भारत और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क को नई मजबूती मिलेगी।

डिब्रूगढ़–लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस नई ट्रेन सेवा से लखनऊ का पूर्वोत्तर भारत से सीधा और तेज रेल संपर्क स्थापित होगा। माना जा रहा है कि यह ट्रेन न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी।

बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम “बागुरुम्बा दोहो 2026” में सहभागिता

17 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ऐतिहासिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम “बागुरुम्बा दोहो 2026” में भाग लेंगे। इस भव्य आयोजन में बोडो समुदाय के 10 हजार से अधिक कलाकार एक साथ पारंपरिक बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

  • 23 जिलों और 81 विधानसभा क्षेत्रों से कलाकारों की भागीदारी
  • बागुरुम्बा नृत्य के जरिए बोडो संस्कृति का राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन
  • प्रकृति, सामूहिक सौहार्द और जीवन उत्सव का प्रतीक आयोजन

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन

18 जनवरी को प्रधानमंत्री नागांव जिले के कलियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। 86 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाला 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा शामिल है, जिसे पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग पहल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन

इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। इन ट्रेनों के संचालन से पूर्वोत्तर, उत्तर भारत और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बीच सुरक्षित, आधुनिक और तेज रेल सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

निष्कर्ष: असम से लखनऊ तक कनेक्टिविटी को नई रफ्तार

प्रधानमंत्री का यह दौरा असम की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने के साथ-साथ लखनऊ सहित देश के विभिन्न हिस्सों को बेहतर रेल और सड़क अवसंरचना से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस और काजीरंगा कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं “विकसित भारत” के लक्ष्य को मजबूती देने वाली साबित होंगी।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: मोतिहारी : पीएम मोदी ने बिहार को दी 7,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, चार अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles