नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 9 दिवसीय विश्व पुस्तक मेला 2025 में आज हाॅल नम्बर 5 में पेनडाउन प्रेस ने अपने स्टाॅल पर एक साथ 11 पुस्तकों का लोकार्पण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला जोरों पर है, ऐसे में पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रमों का सिलसिला भी जारी है।
पुस्तक मेले में पेनडाउन प्रेस द्वारा लांच की गई विश्व की सबसे छोटी बिजनेस बुक काफी अधिक चर्चित चर्चा में है, लोग इस पुस्तक को देखने के लिए दूर दूर से आ रहे हैं। इस पब्लिशिंग हाउस की पुस्तकों में स्पीक विथ कॉन्फिडेंस, बियॉन्ड ड्रीम्स, रीजन फॉर स्माइल, रियल एस्टेट डोडेड, चैरोनाॅमिक्स, स्मार्ट बिहेवियर इंस्टालेशन गाइड, पेरेंटिंग टीन्स विथ हार्ट, हू डबल्ड योर प्राॅफिट का आज लोकार्पण किया गया।
स्पीक विथ कॉन्फिडेंस अंग्रेजी भाषा में है। इसे निधि सैनी ने लिखा है। मनोज घंदा ने बियॉन्ड ड्रीम्स को अंग्रेजी भाषा में लिखा है, जबकि रीजन फॉर स्माइल की रचना आरती मित्तल ने की है। सौरभ प्रियदर्शी ने रीयल एस्टेट डोडेड को अंग्रेजी भाषा में लिखा है। इसके साथ ही नारायण दास की चैरोनाॅमिक्स, रोशन सिंह की स्मार्ट बिहेवियर इंस्टालेशन गाइड, दीपिका की पेरेंटिंग टीन्स विथ हार्ट व अशोक मेहता की हू डबल्ड योर प्रॉफिट को लांच किया गया।
पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर दिनेश वर्मा ने अपनी सर्वोत्कृष्ट मुस्कान के साथ एकत्रित लोगों का अभिवादन किया और कहा प्रगति मैदान में प्रतिष्ठित स्थान के माध्यम से पुस्तकों का विमोचन वास्तव में हमारे लिए गर्व का क्षण है। पेनडाउन प्रेस के लेखकों ने इसको संभव बनाया है।