Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

Operation Mahadev: पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी

श्रीनगर/जम्मू-कश्मीर, (वेब वार्ता)। भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मूसा समेत तीन आतंकियों को मार गिराने  का दावा किया गया है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह ऑपरेशन महादेव’ के तहत की गई।

Operation Mahadev एनकाउंटर का पूरा विवरण

सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर के पास दाचीगाम के लिडवास इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। इलाके को घेरते हुए सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन (Operation Mahadev) चलाया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षाबलों ने ड्रोन की मदद से तीन आतंकियों के शवों की पुष्टि की है। मारे गए आतंकियों में लश्कर कमांडर मूसा जो हाल ही में पहलगाम हमले में मुख्य भूमिका में था, के ढेर होने की सम्भावना है। बाकी दो आतंकियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

Operation Mahadev : ऑपरेशन ‘महादेव’ का एलान

भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से जानकारी देते हुए कहा:

ऑपरेशन महादेव जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ एक निर्णायक मोर्चा है। सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र को आतंकियों से मुक्त कराने के लिए जुटे हैं।

आधिकारिक बयान का इंतजार

हालांकि अब तक गृह मंत्रालय या सुरक्षाबलों की ओर से इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सेना सूत्रों के अनुसार Operation Mahadev और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles