Friday, November 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पुलवामा की बरसी पर पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने शहीदों को किया नमन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पुलवामा आतंकी हमले को आज छह साल हो चुके हैं। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था, जिसमें सीआरपीएफ के 39 जवान शहीद हो गए थे। इस दुखद घटना में शहीद हुए जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य प्रमुख नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पुलवामा की बरसी के अवसर पर शुक्रवार 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शहीद जवानों को याद करते हुए लिखा, 2019 में हमने जिन वीर जवानों को खोया, उन्हें शत-शत नमन। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट समर्पण भावना को कभी नहीं भूलेंगी।

गृह मंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है। उन्होंने लिखा, यह कायराना हमला हमारे जवानों की कुर्बानी को कमजोर नहीं कर सकता। हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करेंगे।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, कि 14 फरवरी 2019 का दिन हमें उन बहादुर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते और उनके परिवारों को अटूट समर्थन प्रदान करते हैं।

देशभर में इस दिन को याद करते हुए विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। देश की सुरक्षा एजेंसियां और सरकार आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ी हैं। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटा जाएगा। इस अवसर पर पूरे देश ने एक स्वर में वीर शहीदों को नमन किया और उनके बलिदान को स्मरण किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मां भारती के गौरव और सम्मान की रक्षा करने वाले देश के जवानों ने अपनी वीरता और साहस से सदैव इस माटी को गौरवान्वित किया है। मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित अपने वीर जवानों के बलिदान का यह राष्ट्र अनंतकाल तक ऋणी रहेगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles