Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

अब खुलकर आप के खिलाफ हुई स्वाति मालीवाल.. इस तरह की घिनौनी साजिश रचने का लगाया आरोप, आतिशी पर भी भड़की

नई दिल्ली: 22 मई (वेब वार्ता) मुख्यमंत्री आवास में खुद के साथ मारपीट की घटना के बाद पीड़िता स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी और उनके शीर्ष नेताओं खुलकर हमला किया हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं पर कई बेहद गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ यह तमाम बातें अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखी हैं। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखा, “कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।  स्वाति मालीवाल ने चुनौती भरे लहजे में यह भी लिखा हैं कि, “तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है। स्वाति मालीवाल ने पहली आतिशी मार्लेना को भी निशाने पर लिया हैं। मालीवाल ने लिखा, “मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए।  मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। स्वाति मालीवाल ने लिखा, “मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी!

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles