झुंझुनू, (वेब वार्ता)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ एक ऐतिहासिक कदम है जिससे लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण मिलेगा।
बुधवार को राजस्थान में झुंझुनू जिले के दौरे पर आये श्री धनखड़ ने संगासी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे नीति-निर्माण में महिलाओं की अधिक भागीदारी होगी और शासन व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। उन्होंने बताया कि जब वह सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ गए, तब उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वहां लड़कियां भी पढ़ेंगी। उन्होंने खुशी जाहिर की कि अब झुंझुनू के सैनिक स्कूल में भी लड़कियों का प्रवेश हो चुका है। साथ ही मथुरा में केवल लड़कियों के लिए एक सैनिक स्कूल स्थापित किया गया है।
श्री धनखड़ ने गर्व जताया कि अब लड़कियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं और भारतीय सेना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
सांगासी स्कूल के कार्यक्रम से पहले विद्यालय में श्री धनखड़ ने ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत पौधारोपण किया एवं आमजन एवं किसानों से अपने खेतों और घरों में पौधे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल है जिसका हमें अनुसरण करना चाहिए।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई । इस दौरान स्कूल छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को टेबलेट भी वितरित किए।
श्री धनखड़ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। हमने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है और जल्द ही जापान और जर्मनी को भी पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज का भारत वैसा ही है जैसा प्राचीन समय में विश्व गुरु हुआ करता था। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, क्योंकि यदि वे खुद स्वस्थ नहीं रहेंगे तो दूसरों की मदद करने के बजाय खुद को मदद मांगनी पड़ेगी।
श्री धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संघर्ष को सराहते हुए कहा कि वह जनजातीय समुदाय से आती हैं, लेकिन अपने कठिन परिश्रम के बल पर विधायक, मंत्री और राज्यपाल बनीं और अब देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र की सच्ची ताकत बताया। उन्होंने बताया कि भारत में वर्तमान में 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए हैं और 55 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले हैं। भारत की इंटरनेट खपत अमरीका और चीन को मिलाकर भी ज्यादा है। साथ ही, सड़कों का जाल तेजी से फैल रहा है और नई रेलगाड़ियां शुरू की जा रही हैं।
श्री धनखड़ ने इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे समूहों में छात्रों को दिल्ली बुलाया जाएगा, जहां उनके रहने-खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान वे संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय और वॉर मेमोरियल का दौरा कर सकेंगे। उन्होंने स्कूली बच्चों को सिलेबस के अलावा भी किताबें पढ़ने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि स्कूल के पुस्तकालय के लिये वह एक हजार पुस्तकें भेजेंगे जो बच्चों की रुचि की होगी, जिनका निश्चित लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।
इस अवसर राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, संभागीय आयुक्त पूनम, सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी, जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे।