नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी कर 22000 करोड़ रुपए की राशि का वितरण करेंगे। श्री चौहान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर में 24 फरवरी को देशव्यापी किसान सम्मान समारोह आयोजित होगा। प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे।
किसानों के खाते में आएंगे 2000
देश के छोटे किसानों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान योजना चला रही है। इसके तहत भारत सरकार पात्र किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है। किसानों के खाते में तीन किस्तों में ये धनराशि दी जाती है। हर किस्त में दो हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। कृषि मंत्रालय ने एक्स पर की गई पोस्ट में जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को भागलपुर, बिहार से किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करेंगे। इसी के साथ, सभी किसान भाई-बहन योजना का लाभ उठाने के लिए आज ही अपनी ई-केवाईसी पूरी कराने की सलाह भी दी गई है।
इन किसानों को मिलेगी 19वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता से जुड़ी कुछ शर्ते निर्धारित की गई हैं। जिन किसानों ने ई-केवाईसी करा ली है, उन्हें ही अगली किस्त का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को भू-सत्यापन कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे या फिर भू सत्यापन नहीं कराएंगे, उन्हें इस किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा
हाल में, कृषि मंत्रालय की ओर से सभी किसान भाई-बहनों से योजना का लाभ उठाने के लिए तुरंत अपनी ई-केवाईसी पूरी कराने के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी पूरी करा ली है। जिन किसानों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है, वो इस योजना की 19वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। कृषि मंत्रालय की ओर से किसान भाई-बहनों से तुरंत अपनी ई-केवाईसी कराने के लिए बार-बार एडवाइजरी जारी की जाती रही है।
पीएम किसान में ई-केवाईसी क्यों है जरूरी?
सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है ताकि बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों तक उनके आधार से लिंक्ड बैंक खातों में पहुंचे। इस तरह फर्जी दावों को रोका जा सकेगा और जरूरतमंद किसानों को ही फायदा मिलेगा।
ऐसे ई-केवाईसी कराएं किसान
- ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी : ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी के लिए पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी : सामान्य सेवा केंद्रों और राज्य सेवा केंद्रों पर जाकर इसे किया जा सकता है।
- फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी: पीएम-किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से इसे किया जा सकता है।
ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण
1- इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
2- इसके बाद New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर और राज्य जैसी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
4- इसके बाद आपको पेज पर नीचे नजर आ रहा कैप्चा कोड डालना होगा और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5- ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको यहां पर भरना होगा और फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
6- उसके बाद आपसे सवाल पूछा जाएगा कि क्या आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको “Yes” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
7- Yes पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, ब्लॉक, बैंक अकाउंट डिटेल और जमीन से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
8- इसके बाद दी गई जानकारी को सपोर्ट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि जमीन का रिकॉर्ड, आधार कार्ड, और बैंक पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करना होगा। फिर आखिर में नीचे दिए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका सफलतापूर्वक इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
हेल्पलाइन
आप अगर किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहते हैं जिसमें आपको पीएम किसान योजना के बारे में कुछ जानना है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा, एक और नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और यहां से उनकी उचित मदद की जा सकती है। दरअसल, ये नंबर है 1800115526 जो कि टोल फ्री नंबर है।
आप चाहे पीएम किसान सम्मान निधि योजना से नए जुड़े हैं या फिर पहले से लाभार्थी हैं और ऐसे में आप किसी प्रकार की मदद चाहते हैं या कुछ जानना चाहते हैं तो आप इस 011-23381092 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जा सकती है।
ईमेल आईडी :
अगर आप योजना के लाभार्थी हैं और आप योजना से जुड़ी कोई मदद चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन के अलावा भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए योजना की एक आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है जिस पर आप ईमेल कर सकते हैं।