देहरादून, (वेब वार्ता)। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का विभिन्न लेजर शो के बीच आगाज हो गया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ सौंपी। वहीं, देश भर से आई पैंतीस खिलाड़ी टीमों ने अपने ध्वजों के साथ मार्च पास्ट किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,“ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की बहुत सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है। नेशनल गेम्स में इस बार भी कई देशी और पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स भी है। इसमें एनवायरमेंट फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल हो रहा है। ट्रॉफी और मेडल भी ई-वेस्ट से बनी है। यहां एक पौधा भी लगाया जाएगा, ये एक अच्छी पहल है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।”
श्री मोदी ने कहा कि देवभूमि आज युवा ऊर्जा से और दिव्य हो उठी है। बाबा केदार, बदरीनाथ जी, माँ गंगा के शुभाशीष के साथ आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष है। इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज खेलो इंडिया सीरीज में कई सारे नए टूर्नामेंट जोड़े गए हैं। खेलो इंडिया से जुड़कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले लद्दाख में खेलो इंडिया गेम्स का पांचवां एडिशन शुरू हो चुका है।
श्री मोदी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों सांसद टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवा रहे हैं। काशी संसदीय क्षेत्र से सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से सैकड़ों खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा,“हम स्पोटर्स को सर्वांगीण विकास का माध्यम मानते हैं। जब खेल में कोई आगे बढ़ता है तो देश की साख और प्रोफाइल बढ़ता है इसलिए आज स्पोर्टस को भारत के विकास और आत्मविश्वास से जोड़ा जा रहा है। हम स्पोर्ट्स को भारत के सर्वांगीण विकास का एक प्रमुख माध्यम मानते हैं।”
May the National Games be marked by exceptional sporting performances and may it further encourage sporting talent in our nation. pic.twitter.com/3NeMOg7ey4
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2025