नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ। इस दौरान राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों के सवालों के जवाब में रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री संजय सेठ ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के मुद्दे पर बयान दिया। इस बीच सपा सांसद जया बच्चन नाराज हो गईं। उन्होंने मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि क्या आप सारे सवालों के जवाब पढ़कर ही देंगे, तैयारी करके आना चाहिए था।
वहीं, इस पर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि यह जया बच्चन का सवाल नहीं है बल्कि उन्होंने अपना विचार रखा है। इसके बाद जया बच्चन अपनी सीट पर बैठ गईं लेकिन उन्होंने कहा कि इनको ओरिएंटेशन क्लास में भेजना चाहिए।
पहले भी सदन में आपा खो चुकी हैं जया बच्चन
इससे पहले भी सपा सांसद संसद में अपना आपा खो बैठी थीं और संसद में बैठे दूसरे सांसद पर भड़क गईं थीं। जया बच्चन ने जब कहा कि बॉलीवुड देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली इंडस्ट्री है, इस पर दूसरी ओर बैठे एक सांसद ने आपत्ति जताई। इस पर जया बच्चन भड़क गईं।
जया बच्चन ने सांसद पर बरसते हुए कहा था कि साबित करो कि हम नहीं हैं। क्या तुम जानना चाहते हो कि कितना टैक्स देती हूं। उन्होंने कहा कि हॉल में जाकर फिल्में देखने का खर्चा बढ़ गया है। आप लोग थियटर में जाकर फिल्में नहीं देखते हैं, क्योंकि चीजें महंगी हो गई हैं। क्या आप इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं। प्लीज इस बारे में सोचिए। देश में हम (बॉलीवुड) सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली इंडस्ट्री हैं। एक ओर जहां उनकी पार्टी के सांसद ने समर्थन किया तो दूसरी ओर से इस पर आपत्ति आई। आपत्ति पर जया बच्चन भड़क गईं।
राज्यसभा में सोमवार को सदस्यों ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरूपयोग, साइबर अपराधों पर जताई आपत्ति
राज्यसभा में सोमवार को सदस्यों ने सोशल मीडिया मंचों के बढ़ते दुरूपयोग, साइबर अपराधों और बैंक धोखधड़ी तथा अंधविश्वास के कारण समाज में हो रही घटनाओं के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और इनके समाधान के लिए सरकार से कड़े और प्रभावी कदम उठाने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय सेठ शून्यकाल में साइबर अपराधों और बैंक धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और इस तरह की धोखाधड़ी से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत के गठन की मांग की।