-अरविन्द्र लवली भी हुए शामिल
नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सेवा भारती दिल्ली प्रांत पूर्वी विभाग जिला गांधी नगर द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर गीता कॉलोनी मंदिर में किया गया जिसमे 8 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में नवनिर्वाचित विधायक अरविंदर सिंह लवली, डॉक्टर अनिल गोयल, पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल एवं पार्षद नीमा भगत नीमा भगत ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सभी अतिथियों का स्वागत विवाह कार्यक्रम के संयोजक विनीत जैन, जिला मंत्री पंकज जैन, महेंद्र अग्रवाल एवं विभाग सह मंत्री रूचि अग्रवाल जी एवं पवन जी ने सभी को अंगवस्त्र पहनाकर एवं मोतियों की माला पहनाकर किया। विवाह समारोह में 8 कन्याओं का विवाह जिसमें राधिका संग मुकुल कश्यप, भूमि संग गौरव कुमार, काजल संग रामकुमार, संजू कुमारी संग राॅबिन, सीमा संग नीरेश मोहिनी संग शिवेंद्र, सुदेशना संग प्रदीप कुमार, पिंकी संग विनोद का विवाह संपन्न हुआ जिसमें आठों वर वधु परिवार के लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम में संजीव अग्रवाल, राजकुमार तायल, वेदप्रकाश, सोनू कुमार गुप्ता, अमित जैन एवं अग्रवाल महासभा कैलाश नगर के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भूमिका निभाई।