Friday, March 14, 2025
Homeराष्ट्रीयमहाकुंभ 'एकता का महाकुंभ', विदेशी ताकतें साथ देती हैं धर्म का मखौल...

महाकुंभ ‘एकता का महाकुंभ’, विदेशी ताकतें साथ देती हैं धर्म का मखौल उड़ाने वालों का : मोदी

गढ़ा (छतरपुर), (वेब वार्ता)। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों चल रहे महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों की बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए कहा कि ये महाकुंभ देश की ‘एकता का महाकुंभ’ है, पर नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है।

श्री मोदी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में बनने जा रहे कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधत कर रहे थे। इस दौरान राज्य के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और साध्वी ऋतंभरा भी उपस्थित थीं।

श्री मोदी ने कहा कि आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग, सदियों से किसी न किसी वेष में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर ये कीचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना और उसको तोड़ना ही इनका एजेंडा है।

महाकुंभ के संदर्भ में श्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ की हर ओर चर्चा हो रही है, वो अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोगों ने वहां पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ ‘एकता का महाकुंभ’ है। आने वाली सदियों तक 144 वर्ष के बाद हुआ ये महाकुंभ एकता के महाकुंभ के रूप से प्रेरणा देगा और देश की एकता को मजबूती देने का अमृत परोसता रहेगा।

उन्होंने कहा कि लोग वहां सेवा भाव से लगे हैं। जो भी कुंभ में गया है, उस हर व्यक्ति के मुंह से दो बातें सुनाई दे रही हैं। वे जी भर कर स्वच्छताकर्मियों के गुणगान कर रहे हैं, इस महाकुंभ में स्वच्छता के काम को संभालने वाले हर व्यक्ति को नमन है।

उन्होंने कहा कि हर कुंभ यात्री वहां अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिसकर्मी के काम की भी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है। पुलिसकर्मी किसी साधक की तरह, पूरी नम्रता के साथ देश के करोड़ों लोगों को संभाल रहे हैं। उन्हें भी इसके लिए बधाई दी जानी चाहिए।

इसी क्रम में श्री मोदी ने कहा कि इसी महाकुंभ में इसी सेवाभावना के साथ अनेक समाजसेवा के प्रकल्प चल रहे हैं, जिनकी तरफ ज्यादा चर्चा नहीं हुई है। महाकुंभ में एक नेत्र महाकुंभ चल रहा है। इसमें देश के कोने कोने से आए लोगों की आंखों की जांच हो रही है। नेत्र चिकित्सक दो महीने से वहां बैठे हैं। अब तक वहां दो लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच हो चुकी है। डेढ़ लाख लोगों को निशुल्क दवाई और चश्मे दिए हैं। कुछ लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन होने थे, जिन्हें वहां से चित्रकूट और अन्य स्थानों पर भेजा गया और लगभग 16 हजार ऑपरेशन करवाए गए। ऐसे ना जाने कितने अनुष्ठान इस एकता के महाकुंभ में चल रहे हैं।

इस शिलान्यास समारोह के पहले श्री मोदी ने बागेश्वर धाम में पूजन-अर्चन किया और बागेश्वर धाम का भ्रमण भी किया।

बागेश्वर धाम के समारोह के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी खजुराहो के रास्ते भोपाल जाएंगे। भोपाल में श्री मोदी कल वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments