नई दिल्ली, 25 जुलाई (वेब वार्ता)। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज दिल्ली में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार किए। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार पिछड़े वर्गों (OBCs) की उपेक्षा कर रही है और सामाजिक न्याय के मुद्दों से लगातार भाग रही है। उन्होंने इस सम्मेलन को कांग्रेस के सामाजिक न्याय एजेंडे की अगली कड़ी बताया।
खड़गे का हमला: “मोदी झूठों के सरदार हैं”
अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “झूठों का सरदार” बताते हुए कहा कि,
“उन्होंने दो करोड़ नौकरियां, काला धन वापस लाना, एमएसपी का कानून, OBC की आय बढ़ाना — इन सभी मुद्दों पर झूठ बोला है।”
खड़गे ने सीधे शब्दों में कहा कि “जो प्रधानमंत्री झूठ बोलता है, वह देश का भला नहीं कर सकता।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटती है, जो भारत की विविधता और संविधान के खिलाफ है।
“30 सीटें और होतीं, तो कांग्रेस सरकार बनती”
खड़गे ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत नजदीक थी सरकार बनाने के।
“अगर हमें 30 सीटें और मिल जातीं, तो आज केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह चुनाव OBC, दलित, आदिवासी और गरीब तबकों के अधिकारों को लेकर लड़ा और जनता ने उसपर विश्वास जताया। यह सामाजिक न्याय की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है बल्कि आगे और तेज होगी।
राहुल गांधी की तारीफ, OBC वर्ग के लिए संघर्ष का प्रतीक
खड़गे ने राहुल गांधी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा:
“राहुल ऊँची जाति से होते हुए भी पिछड़े, दलित और आदिवासी समाज की आवाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने जो संघर्ष किया है, वह ऐतिहासिक है और कांग्रेस के विचार से मेल खाता है।”
खड़गे ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का नेतृत्व अब सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक आंदोलन का भी प्रतीक बन गया है, और उन्हें पूरे देश का समर्थन मिल रहा है।
भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ का आरोप
खड़गे ने भाजपा पर “विभाजनकारी राजनीति” का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी धर्म, जाति और क्षेत्रीयता के आधार पर लोगों को बांटने में लगी है।
“भाजपा-आरएसएस ज़हर की तरह हैं, जो इसे चखेगा उसका सफाया तय है।”
उन्होंने ओबीसी वर्ग से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए खड़े हों। खड़गे ने चेताया कि यदि समाज बंटा रहा, तो लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में आ जाएंगे।
कांग्रेस का नया एजेंडा: जाति आधारित जनगणना और OBC प्रतिनिधित्व
खड़गे ने यह भी कहा कि कांग्रेस अब जातिगत जनगणना (Caste Census) और सरकारी नीतियों में OBC प्रतिनिधित्व की मांग को अपने प्रमुख एजेंडे में शामिल करेगी।
“हमारा लक्ष्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि सामाजिक संरचना में संतुलन और न्याय सुनिश्चित करना है।”
🔗 संबंधित लिंक (External Links):
Read this also…