नई दिल्ली, 08 अगस्त (वेब वार्ता)।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को अपने दिल्ली आवास पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। यह बैठक मुख्य रूप से प्रदेश में हाल की प्राकृतिक आपदाओं, विशेष रूप से अतिवृष्टि और बाढ़ से उत्पन्न हालात, राहत-बचाव कार्यों, और क्षेत्रीय विकास पर केंद्रित रही।
अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति पर विस्तृत चर्चा
बैठक के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपने संसदीय क्षेत्र गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में हाल ही में आई आपदा की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, कई गांवों का संपर्क टूट गया है, और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को गंभीर क्षति हुई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि —
प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए
किसानों को समुचित मुआवज़ा और बीमा लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाए
क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत प्राथमिकता से की जाए
जल प्रबंधन और आपदा तैयारी के लिए दीर्घकालिक समाधान पर विचार हो
मुख्यमंत्री का आश्वासन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंधिया की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास और मदद को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंधिया द्वारा बताए गए जमीनी मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
एक सप्ताह में दूसरी बैठक
गौरतलब है कि यह एक सप्ताह में दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात है। इससे पहले, 4 अगस्त को मुख्यमंत्री मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साथ में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और तुरंत सहायता का आश्वासन दिया था।
मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से आज, नई दिल्ली स्थित आवास पर आत्मीय मुलाकात हुई।
इस दौरान उनसे प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विकास संबंधी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। pic.twitter.com/2gzkuxxmUv
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 7, 2025