नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय तटरक्षक बल को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी और देश के समुद्री तटों को सुरक्षित रखने में उसके प्रयासों की सराहना करते हुए उसे समुद्रों का एक दुर्जेय संरक्षक करार दिया।तटरक्षक बल की स्थापना 1977 में हुई थी। इस साल बल की स्थापना की 49वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज, भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर, हम इसकी बहादुरी, समर्पण और निरंतर सतर्कता के साथ हमारी विशाल तटरेखा की रक्षा करने के लिए सराहना करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘समुद्री सुरक्षा से लेकर आपदा प्रतिक्रिया तक, तस्करी रोधी अभियानों से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक, भारतीय तटरक्षक हमारे समुद्रों का एक दुर्जेय संरक्षक है, जो हमारे जलक्षेत्र और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।’
भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समुद्री सीमा की सुरक्षा करना, समुद्री डकैती और तस्करी को रोकने के साथ ही समुद्री आपदाओं के दौरान सहायता करना था।
Today, on their Raising Day, we laud the Indian Coast Guard for safeguarding our vast coastline with bravery, dedication and relentless vigilance. From maritime security to disaster response, from anti-smuggling operations to environmental protection, the Indian Coast Guard is a… pic.twitter.com/OIMcqhzV1Y
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2025