नई दिल्ली, 31 अगस्त (वेब वार्ता)। भारत से अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाएं (letters, documents, gifts, parcels) अब पूरी तरह निलंबित कर दी गई हैं।
डाक विभाग ने कहा कि यह फैसला अमेरिकी प्रशासन के नए नियमों और परिवहन कंपनियों की असमर्थता के चलते लिया गया है।
दरअसल, अमेरिका ने 29 अगस्त 2025 से 800 डॉलर तक के सामान पर मिलने वाली शुल्क-मुक्त छूट (De Minimis Exemption) को खत्म कर दिया है। अब हर डाक पर चाहे उसकी कीमत कुछ भी हो, कस्टम ड्यूटी लगेगी।
👉 भारत से अमेरिका जाने वाले प्रमुख सामान—कपड़े, कालीन, रत्न-जवाहरात, वेलनेस प्रोडक्ट्स, हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक्स और फुटवियर—इस बदलाव से प्रभावित होंगे।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) ने आशंका जताई है कि आने वाले कुछ हफ़्तों तक ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट पर असर दिखेगा।
अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBP) ने भी “योग्य पक्षों” को चुनने और टैक्स वसूली की प्रक्रिया को अभी स्पष्ट नहीं किया है। इसी वजह से एयरलाइन्स ने 25 अगस्त 2025 से डाक खेप स्वीकार करने से इनकार कर दिया।