नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन की व्यवस्था से जुड़े विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां सबकुछ ठीक है और वह खुद वहां जाकर यह देख चुकी हैं।
उन्होंने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से अब यमुना नदी की सफाई को लेकर उम्मीद की किरण दिख रही है।
हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘यह (यमुना की सफाई) मोदी की गारंटी है।’’
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा ने कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश से सांसद हूं, जहां भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा का महाकुंभ चल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताती हैं।
मशहूर अभिनेत्री ने विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच कहा, ‘‘वहां सबकुछ ठीक है, मैं वहां गई हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार में देश बड़े निर्णयों और नीतियों को लागू होते देख्र रहा है। इनमें युवाओं, महिलाओं और किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिल रही है।’’
हेमा मालिनी ने 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कर की छूट का हवाला देते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग और वेतनभोगी वर्ग में खुशी की लहर है।