Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

गुजरात एटीएस ने अल-कायदा की महिला आतंकी को किया गिरफ्तार, हर्ष संघवी ने सराहा

अहमदाबाद, (वेब वार्ता)। गुजरात एटीएस (एटीएस) को आतंकवाद के खिलाफ अभियान में बुधवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। शमा परवीन की गिरफ्तारी पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए चार एक्यूआईएस आतंकियों से मिले सुरागों के आधार पर की गई है।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस कार्रवाई को लेकर बयान जारी किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस ने ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसके लिए गुजरात एटीएस की पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने बताया कि शमा परवीन विशेष रूप से हाईली रेडिकलाइज्ड (काफी उग्र विचारधारा वाली) है और पाकिस्तान स्थित आतंकियों से उसके प्रत्यक्ष संपर्क भी सामने आए हैं।

हर्ष संघवी ने बताया कि शमा परवीन पांच विभिन्न ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रही थी और पाकिस्तान के निर्देशों पर भारत में आतंकी नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रही थी। जांच में यह भी सामने आया है कि वह अलग-अलग डिजिटल डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रही थी, जिनसे कई अहम सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात एटीएस की सक्रिय और प्रोएक्टिव पुलिसिंग के चलते हम खतरनाक आतंकी संगठन की भारत में पैठ जमाने की साजिश को विफल करने में सफल हुए हैं।

गृह राज्य मंत्री ने दोहराया कि राज्य और केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही हैं, और हर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो देश की शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश करेगा।

इससे पहले, गुजरात एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई थीं। उन्हीं सुरागों के आधार पर बेंगलुरु में छापा मारकर शमा परवीन को गिरफ्तार किया गया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles