नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में राष्ट्रभक्ति, स्वास्थ्य और फिटनेस का संगम देखने को मिला। इसी क्रम में अहमदाबाद में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ (Fit India Sunday on Cycle) कार्यक्रम ने देशवासियों को स्वस्थ जीवनशैली और शहीदों के सम्मान का प्रेरणादायक संदेश दिया।
अहमदाबाद में 1000 से अधिक लोगों की सहभागिता
यह आयोजन गांधी आश्रम से गुजरात विद्यापीठ तक आयोजित किया गया, जिसमें 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। साइकिलिंग रैली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, सीएपीएफ के जवान, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर, और मेयर भी शामिल हुए।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा:
“प्रधानमंत्री मोदी हमेशा हर भारतीय के अच्छे स्वास्थ्य की चिंता करते हैं। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ उसी दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसमें स्वस्थ शरीर और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा दिया जाता है।”
जम्मू से लेकर फिरोजपुर तक चला फिटनेस का संदेश
इस आयोजन की राष्ट्रीय गूंज सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा आयोजित साइकिल रैलियों में भी सुनाई दी:
जम्मू में बीएसएफ मुख्यालय से निकाली गई साइकिल रैली ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियानों का हिस्सा थी।
इस रैली के माध्यम से जवानों ने नागरिकों को फिट रहने और खेलों में भाग लेने का संदेश दिया।
बीएसएफ के डीआईजी संजय कुमार ने कहा:
“आज के आधुनिक युग में फिट रहना सबसे बड़ा उद्देश्य है। हमें रोज किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए, ताकि हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें।”
फिरोजपुर के हुसैनी वाला बॉर्डर से भी निकली प्रेरक रैली
एक अन्य आयोजन पंजाब के फिरोजपुर जिले में स्थित हुसैनी वाला बॉर्डर पोस्ट से आयोजित हुआ, जिसमें:
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी
सैकड़ों जवान
और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
यह आयोजन शहीदों की स्मृति में था और साथ ही नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने वाला।
फिट इंडिया मूवमेंट: हर रविवार स्वास्थ्य का उत्सव
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है। इसका उद्देश्य है:
लोगों को हर रविवार साइकिलिंग, योग और अन्य खेल गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित करना।
समाज में स्वस्थ जीवनशैली की आदत को जन-आंदोलन बनाना।
स्वास्थ्य, सम्मान और संकल्प का उत्सव
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से भारत न केवल अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, बल्कि एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक समाज की दिशा में भी अग्रसर है। इस राष्ट्रीय आयोजन ने यह सिद्ध किया है कि देशभक्ति और फिटनेस साथ-साथ चल सकती है।
संडे की सवारी, देशभक्ति के नाम। कारगिल के वीरों को नमन।#SundaysOnCycle pic.twitter.com/gPHuOshSJb
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 27, 2025