नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका तीन दिवसीय आधिकारिक भारत दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने किया। प्रधानमंत्री राबुका के साथ उनकी पत्नी सुलुएती राबुका, स्वास्थ्य मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा – “फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका का अपनी पहली यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है। यह यात्रा भारत और फिजी के बीच साझेदारी को और गहरा करेगी।”
Glimpses of the grand and heartfelt welcome accorded to Prime Minister @slrabuka of Fiji on his maiden visit to India.
This special visit heralds a new chapter of friendship and trust, further deepening the 🇮🇳-🇫🇯 partnership across diverse spheres of cooperation.@narendramodi… pic.twitter.com/prpeF2uNAS
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) August 24, 2025
मोदी और राबुका की मुलाकात
सोमवार को प्रधानमंत्री राबुका की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में विशेष लंच का आयोजन करेंगे। इसके बाद फिजी के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में राष्ट्रपति मुर्मू ने फिजी का दौरा किया था।
भारत-फिजी संबंधों को मिलेगी मजबूती
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री राबुका की यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत और स्थायी रिश्तों को रेखांकित करती है। यह दौरा स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग को और आगे बढ़ाएगा।
हालिया वार्ता की झलक
यह यात्रा उस समय हो रही है जब जुलाई 2025 में भारत और फिजी ने सुवा (फिजी) में विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के छठे दौर का आयोजन किया था। इसमें भारत की ओर से विदेश मंत्रालय की सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा और फिजी की ओर से विदेश मामलों की स्थायी सचिव राइजेली टागा ने भाग लिया। बैठक में दोनों पक्षों ने उच्चस्तरीय राजनीतिक संपर्क बनाए रखने और द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई।