सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भाजपा अध्यक्ष ने अस्पताल परिसर का जायजा लिया.और इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाक़ात कर उनका हाल चाल जाना। बडौली ने मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
इस दौरान दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आए लोगों ने भाजपा अध्यक्ष को दिव्यांग पत्र बनने में देरी होने की जानकारी दी।
इसके बाद भाजपा अध्यक्ष ने नाराज़गी जताते हुए अस्पताल प्रशासन को आड़े हाथों लिया और दो टूक कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज के साथ किसी भी तरह की असुविधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।