अररिया, (वेब वार्ता)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में चल रही अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे किसी भी हाल में बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे और चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध हो गई है।
राहुल गांधी का बड़ा आरोप – “चुनाव आयोग भाजपा का पार्टनर बन चुका है”
अररिया में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा:
“हम किसी कीमत पर बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग भाजपा का पार्टनर बन चुका है।”
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है, लेकिन वह अपने दायित्व में विफल हो रहा है। राहुल ने हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां की गईं और अब वही बिहार में करने की कोशिश हो रही है।
कर्नाटक का उदाहरण देकर आयोग पर सवाल
राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा:
“हमने वोटर डेटा में गड़बड़ी का मामला उठाया, आयोग ने हमसे एफिडेविट मांगा। लेकिन जब भाजपा के अनुराग ठाकुर ने वही मुद्दा उठाया तो उनसे कुछ नहीं पूछा गया। यह दोहरा रवैया बताता है कि चुनाव आयोग किसके साथ खड़ा है।”
उन्होंने मीडिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि मीडिया को सच्चाई मालूम है, लेकिन वह सच दिखाने से कतराता है।
बिहार की जनता का मिला साथ
राहुल गांधी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है।
“लोग खुद इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। यह साबित करता है कि बिहार के करोड़ों लोग वोट चोरी की बात को सच मानते हैं।”
यात्रा का उद्देश्य और रूट
शुरुआत: 17 अगस्त, सासाराम से
कुल अवधि: 16 दिन
कवर किए जाने वाले जिले: 20
कुल दूरी: 1,300 किलोमीटर
समापन: 1 सितंबर, पटना में विशाल रैली
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वोटर लिस्ट में पारदर्शिता लाना और लोगों को उनके मतदान अधिकार के प्रति जागरूक करना है। इसमें इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल हैं, जिनमें राजद नेता तेजस्वी यादव भी हैं।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
राहुल गांधी के बयान से बिहार की राजनीति में गरमी बढ़ गई है। भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह विपक्ष की निराशा है, जबकि विपक्ष चुनाव आयोग से निष्पक्षता बनाए रखने की मांग कर रहा है।
राहुल गांधी का अंतिम संदेश
“हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो जनता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।”
LIVE: Joint Press Conference | Araria, Bihar https://t.co/vWMF3a65Nc
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 24, 2025