ई पेपर
Monday, September 15, 2025
WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक
सब्सक्राइब करें
हमारी सेवाएं

ईद से पहले भाजपा गरीब मुस्लिम परिवार को देगी सौगात-ए-मोदी का उपहार

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ईद से पहले देश भर में 32 लाख वंचित मुसलमानों को विशेष किट वितरित करने के उद्देश्य से अपना सौगात-ए-मोदी अभियान शुरू करने जा रहा है।

मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होने जा रही इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी कठिनाई के त्योहार मना सकें। अभियान के तहत, 32,000 अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए देश भर की 32,000 मस्जिदों के साथ सहयोग करेंगे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि रमजान के पवित्र महीने और ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नौरोज़ और भारतीय नववर्ष जैसे आगामी अवसरों पर अल्पसंख्यक मोर्चा सौगात-ए-मोदी अभियान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

सौगात-ए-मोदी’ ईद किट पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी का विकास एजेंडा कभी भी वोटों के लिए नहीं रहा है। पिछले ग्यारह सालों में उन्होंने समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। विकास के मामले में उन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। यहां तक ​​कि जो लोग मोदी को वोट देने से कतराते हैं, वे भी इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि उन्होंने अपने वादे पूरे किए हैं।

सौगात-ए-मोदी किट के जरिए गरीब मुसलमानों को जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। इस किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने के सामान के साथ कपड़े भी होंगे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

खबरें और भी