मुंबई, (वेब वार्ता)। बॉलीवुड स्टार अयुष्मान खुराना ने बीती रात वडोदरा में आयोजित विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन समारोह में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। आयुष्मान ने ‘माँ तुझे सलाम’ गाकर पूरे स्टेडियम को उत्साह से भर दिया और यह खास प्रस्तुति भारत की भावना और नारी शक्ति को समर्पित की।
अयुष्मान ने तिरंगा सीने से लगाकर स्टेडियम में दौड़ते हुए ए.आर. रहमान का यह प्रसिद्ध देशभक्ति गीत गाया, जिससे पूरे दर्शकों में राष्ट्रप्रेम की भावना उमड़ पड़ी।
‘माँ तुझे सलाम’ पर परफॉर्म करते हुए, अयुष्मान ने इसे भारत और महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया। उन्होंने कहा “यह गाना सभी महिलाओं, माताओं और हमारे देश के लिए है। विमेंस प्रीमियर लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। यह लीग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक मंच देती है। बीसीसीआई का धन्यवाद कि उन्होंने इसे आगे बढ़ाया। अब युवाओं के पास नए आदर्श हैं, जो महिलाएँ हैं, और टैलेंट किसी एक जेंडर तक सीमित नहीं है, यह उससे कहीं आगे है।”
आयुष्मान के एनर्जेटिक सॉन्ग और डांस परफॉर्मेंस में उनके सुपरहिट गाने पानी दा रंग, साडी गली आजा और बड़ा डांस नंबर जेडा नशा भी शामिल था। उनके भांगड़ा मूव्स और सुरों की जादूगरी ने पूरे स्टेडियम में जोश भर दिया और WPL की ओपनिंग नाइट यादगार बन गई।