नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पूर्व महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है। उन्हें आंतरिक सुरक्षा मामलों को संभालने का दायित्व सौंपा गया है।
अनीश दयाल मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और दिसंबर 2024 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पास सुरक्षा और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लगभग 30 वर्षों तक सेवाएं दी, इसके बाद आईटीबीपी और सीआरपीएफ का नेतृत्व किया।
अधिकारियों के अनुसार, उप एनएसए के रूप में अनीश दयाल जम्मू-कश्मीर, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद समेत देश के आंतरिक सुरक्षा मामलों के प्रभारी होंगे।
साथ ही, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना अतिरिक्त एनएसए हैं, जबकि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी टीवी रविचंद्रन और पूर्व आईएफएस अधिकारी पवन कपूर दो सेवारत उप एनएसए हैं।
सीआरपीएफ प्रमुख के रूप में अनीश दयाल ने नक्सलवाद से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति की। उनके कार्यकाल के दौरान 30 से अधिक अग्रिम परिचालन ठिकानों की स्थापना और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चार नई बटालियनों की शुरुआत जैसी पहल हुई। इसके अलावा उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों और जम्मू-कश्मीर में पहले विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीआरपीएफ की भूमिका की भी देखरेख की।
Former CRPF & ITBP DG Anish Dayal Singh Appointed Deputy National Security Advisor (Deputy NSA) pic.twitter.com/14thlsYqqb
— PARAMILITARY HELP – CAPF (@Paramilitryhelp) August 24, 2025