Thursday, August 7, 2025
Homeराष्ट्रीयअमित शाह बने भारत के सबसे लंबे समय तक कार्यरत केंद्रीय गृहमंत्री,...

अमित शाह बने भारत के सबसे लंबे समय तक कार्यरत केंद्रीय गृहमंत्री, तोड़ा आडवाणी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वे अब भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृहमंत्री बन चुके हैं। अमित शाह ने यह उपलब्धि 5 अगस्त 2025 को प्राप्त की—यह वही दिन है जब 2019 में उन्होंने संसद में अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया था, जिसने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक दिशा को हमेशा के लिए बदल दिया।

2258 दिनों से गृहमंत्री पद पर काबिज

अमित शाह ने 30 मई 2019 को केंद्रीय गृहमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में पुनः सत्ता में लौटे एनडीए गठबंधन में उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी गई। मंगलवार को उनके कार्यकाल के 2258 दिन पूरे हो गए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के 2256 दिनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

📜 इतिहास में दूसरी सबसे लंबी सेवा

कांग्रेस नेता गोविंद वल्लभ पंत 10 जनवरी 1955 से 7 मार्च 1961 तक गृहमंत्री रहे थे, यानी कुल 6 साल 56 दिन। अब अमित शाह इस पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पहले मंत्री बन गए हैं।

🔥 अनुच्छेद 370 और ऐतिहासिक 5 अगस्त

5 अगस्त अमित शाह के राजनीतिक करियर में बेहद खास दिन रहा है। 2019 में इसी तारीख को उन्होंने संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद राज्य को विशेष दर्जे से वंचित कर दिया गया।

🗣️ प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रशंसा

मंगलवार को एनडीए सांसदों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “आज 5 अगस्त फिर से इतिहास में दर्ज हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृहमंत्री बन गए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार संविधान के मूल भावों का पालन करते हुए देश को नई दिशा दे रही है।

👨‍💼 राज्य से लेकर केंद्र तक का सफल सफर

गौरतलब है कि अमित शाह केंद्र सरकार के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं। इससे पहले वे गुजरात सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं और लंबे समय तक बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments