Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कई सांसदों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान हादसे से बचा, पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी त्रासदी

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। देश में विमानों से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ियों की घटनाएं लगातार सुर्खियों में हैं। रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया जब एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2455, जिसमें कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे, को बीच रास्ते में चेन्नई एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा।

तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए रवाना हुई यह उड़ान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद टर्बुलेंस का शिकार हो गई। पायलट ने संदिग्ध तकनीकी खराबी और खराब मौसम की वजह से तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया।

✈️ चेन्नई में “गो-अराउंड” का आदेश

चेन्नई पहुंचने पर पहली लैंडिंग के प्रयास के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पायलट को “गो-अराउंड” का निर्देश दिया। यात्रियों के मुताबिक यह क्षण बेहद भयावह था, क्योंकि बताया जा रहा था कि रनवे पर एक और विमान मौजूद था, हालांकि एयर इंडिया ने इस दावे को खारिज किया। एयरलाइन के अनुसार, यह निर्णय केवल खराब मौसम और सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते लिया गया था।

🗣 केसी वेणुगोपाल ने जताई चिंता

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर लिखा –

“हम एक भयावह त्रासदी के करीब पहुंच गए थे। यह केवल पायलट की कुशलता और यात्रियों के भाग्य की वजह से टला। यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर नहीं छोड़ी जा सकती।”

उन्होंने इस मामले की तत्काल जांच और जवाबदेही तय करने की मांग की है।

🛫 एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा –

“10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI 2455 को तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई डायवर्ट किया गया। विमान सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles