{“_id”:”68ee0907ab7954a09c03eed7″,”slug”:”msbshse-maharashtra-board-releases-2026-ssc-hsc-exam-timetable-written-tests-from-february-2025-10-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MSBSHSE Datesheet 2026: 10 फरवरी से 12वीं और 20 से 10वीं की बोर्ड की परीक्षा; महाराष्ट्र बोर्ड ने दी जानकारी”,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”शिक्षा”,”slug”:”education”}}
Maharashtra Board Datesheet 2026: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 2026 की कक्षा 10वीं (SSC) और कक्षा 12वीं (HSC) की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 12वीं की लिखित परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10वीं के छात्रों की लिखित परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी। दोनों कक्षाओं की वार्षिक लिखित परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी।
