Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘‘ये है मेरा वतन’’ की विशेष स्क्रीनिंग: पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म का भावनात्मक प्रदर्शन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हिन्दी फिल्म ‘‘ये है मेरा वतन’’ की एक विशेष स्क्रीनिंग दिल्ली स्टडी ग्रुप द्वारा राजधानी के प्रतिष्ठित फिल्म सभागार, 1 महादेव रोड में आयोजित की गई। यह फिल्म भारत की आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ प्रतिज्ञा और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऐतिहासिक कदमों को रेखांकित करती है।

इस आयोजन का नेतृत्व पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली ने किया। फिल्म का निर्देशन, निर्माण और अभिनय मुश्ताक पाशा ने किया है, जो फिल्म की भावनात्मक गहराई और यथार्थ चित्रण के लिए सराहे गए।

🎥 फिल्म की थीम: आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निर्णायक कार्रवाई

फिल्म “ये है मेरा वतन” पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को केंद्र में रखकर बनाई गई है। यह एक ऐसा सिनेमाई दस्तावेज है, जो दर्शकों को न केवल भावनात्मक रूप से झकझोरता है, बल्कि उन्हें देशभक्ति के भाव से भी भर देता है।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और पूरे देश को गर्व का अनुभव कराया।


🎤 मंच पर रहे प्रतिष्ठित अतिथि

‘‘ये है मेरा वतन’’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में उपस्थित अतिथिगण
‘‘ये है मेरा वतन’’ की दिल्ली में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान उपस्थित गणमान्य अतिथि

कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि ग्राफिसैडस चेयरमैन मुकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। फिल्म अभिनेत्री मृदुला महाजन और निर्माता-निर्देशक मुश्ताक पाशा ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।

भरे सभागार में संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार, जैन गुरु डॉ. लोकेश मुनी, भाजपा नेता रमेश बिधुड़ी, दक्षिणी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष माया बिष्ट सहित कई सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने फिल्म की सराहना की और देशभक्ति को मजबूत करने में इसके योगदान को रेखांकित किया।


🏛️ दिल्ली स्टडी ग्रुप की राष्ट्रवादी पहल

गौरतलब है कि दिल्ली स्टडी ग्रुप द्वारा इससे पूर्व ‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ की विशेष स्क्रीनिंग भी कराई जा चुकी है। यह समूह युवाओं और बुद्धिजीवियों में राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए चर्चाओं, स्क्रीनिंग्स और कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।

इस बार ‘‘ये है मेरा वतन’’ के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जज़्बे और सैनिकों की वीरता को आमजन तक पहुंचाने की कोशिश की गई है।


📸 विशेष छवियाँ व दृश्यों में उभरी देशभक्ति की भावना

फिल्म में भावनात्मक दृश्य, सैनिकों का साहस, आतंकवाद का भयानक चेहरा और अंत में भारत की निर्णायक जीत — इन सभी पहलुओं ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इस विशेष अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और फिल्म की सराहना तालियों के साथ की।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles