नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। विश्व उर्दू दिवस आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जोशी कॉलोनी, दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार जलालुद्दीन असलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्व उर्दू दिवस 2025 का आयोजन 9 नवंबर को ग़ालिब अकादमी, बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन, नई दिल्ली में बड़े स्तर पर किया जाएगा।
बैठक में डॉ. सैयद अहमद खान ने इस बात पर खुशी जताई कि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा समर्थित संस्थान, खासकर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, और बड़ी संख्या में लोग अल्लामा इक़बाल की जयंती के अवसर पर उर्दू दिवस मना रहे हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम की अध्यक्षता माहिर-ए-इक़बाल प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. अब्दुल हक करेंगे।
📌 बैठक में रखे गए प्रमुख विचार:
जलालुद्दीन असलम ने अपील की कि उर्दू दिवस का आयोजन उन क्षेत्रों में भी किया जाए जहाँ यह नहीं मनाया जाता।
उन्होंने ग़ैर-उर्दू क्षेत्रों में भी उर्दू जागरूकता फैलाने की बात कही ताकि भाषा से जुड़ी भ्रांतियां दूर हो सकें।
पत्रकार सुहैल अंजुम ने 28 वर्षों से जारी आयोजन को एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि अब यह दिवस भारत ही नहीं, विदेशों में भी मनाया जा रहा है।
जावेद अख्तर ने कहा कि Urdu Development Organization जैसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर कई संगठन उर्दू के प्रचार-प्रसार में लग गए हैं।
👥 उपस्थित प्रमुख हस्तियाँ:
इस बैठक में इसरार अहमद उज्जैनी, डॉ. मुफ्ती जावेद अनवर देहलवी, हकीम मुहम्मद मुर्तजा देहलवी, हकीम आफताब आलम, सैयद नियाज अहमद राजा, मुहम्मद इमरान कनौजी, जीशान अहमद, डॉ. अबू जैद और फैजान अहमद आदि शामिल हुए।