नई दिल्ली, रिज़वान खान (वेब वार्ता)। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक ट्रांसजेंडर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान करण उर्फ अनु (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खिचड़ीपुर की निवासी थी और पिछले कई वर्षों से ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़कर सामाजिक कार्यों और पारंपरिक आजीविका में सक्रिय थी।
हत्या की वारदात
घटना टेल्को टी-पॉइंट के पास पुल के नीचे हुई, जहां से पुलिस ने शव बरामद किया। मौके पर पहुंचे मधु विहार थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नाबालिग ने किया चौंकाने वाला खुलासा
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग को पकड़ लिया, जिसने प्रारंभिक पूछताछ में दावा किया कि हत्या अनु के पूर्व पति रेहान (निवासी गाज़ीपुर) ने की है। पुलिस इस बयान के आधार पर धारा 103 BNS के तहत मामला दर्ज कर चुकी है और आगे की जांच जारी है।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के मूल कारणों की जांच की जा रही है, जिसमें आपसी रंजिश या अन्य व्यक्तिगत कारणों की संभावना भी खंगाली जा रही है। साथ ही नाबालिग की भूमिका को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।
पूर्वी दिल्ली में बढ़ता अपराध: दो दिन पहले चांदबाग में लूटपाट
इसी तरह की एक और घटना में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांदबाग इलाके में बीते शुक्रवार शाम बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में गन पॉइंट पर लूटपाट की। वारदात के समय दुकान में मौजूद ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।