Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

गुरुग्राम पुलिस ने गुम हुए 50 लाख के मोबाइल तलाशे

-मई व जून-2025 में गुम हुए मोबाइल्स की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर तलाशे मोबाइल

गुरुग्राम, (वेब वार्ता)। तकनीक के इस्तेमाल में गुरुग्राम पुलिस अव्वल है। तकनीक के माध्यम से ही पुलिस लोगों के गुम हुए करोड़ों रुपये के मोबाइल ढूंढकर उन्हें सौंप चुकी है। पुलिस ने इस बार 50 लाख रुपये के गुम हुए मोबाइल फोन उनके असल मालिकों को सौंपकर राहत प्रदान की है।सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से गुरुग्राम पुलिस की साईबर शाखा पश्चिम द्वारा माह मई व जून-2025 में आमजन के गुम हुए 186 मोबाइल फोन ढूंढे गए। इन मोबाइल फोन्स की कीमत 50 लाख के करीब बताई गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम करन गोयल के नेतृत्व में कार्य करते हुए साइबर सेल पश्चिम के इंचार्ज सहायक-उप-निरिक्षक अमित कुमार की पुलिस टीम को विभिन्न माध्यमों से मोबाइल फोन गुम होने की सूचनाएं मिलीं। यह सूचनाएं माह मई व जून 2025 में मिलीं। इन दोनों महीनों में मिलीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से पुलिस ने मोबाइलों की तलाश शुरू की। इस दौरान गुरुग्राम की साइबर सेल पुलिस टीम ने मई व जून 2025 महीने में गुम हुए 186 मोबाइल तलाश किए। इनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। बुधवार को असल मालिकों को बुलाकर उन्हें उनके तलाशे गए मोबाइल सौंप दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम करन गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाईल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते हैं। लोग फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी रखते हैं। अपने मोबाइल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। फोन गुम होने पर न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है। इन सभी को मद्देनजर पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाइल ढूंढने के लिए विशेष तौर पर काम करती है। सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles